अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. इस दिन शुभ मुहूर्त में सोना, प्रॉपर्टी आदि खरीदना शुभ माना गया है. लेकिन घबराएं नहीं, अगर आप सोना नहीं खरीद सकते, तो हम आपके लिए आसान और ज्योतिष शास्त्र सम्मत उपाय लेकर आये हैं, जिससे आपको उतना ही पुण्य फल मिलेगा।
पहला उपाय: जौ दान करना या खरीदना।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन जौ का दान या इसे खरीदना बहुत ही शुभ माना गया है. कहते हैं कि इनका दान सोने के दान के समान है. इससे आपके परिवार की धन-संपत्ति में वृद्धि होगी. और आपको सोना-चांदी, आभूषण आदि की खरीदारी जितना ही अक्षय लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
दूसरा उपाय: भगवान विष्णु के साथ लक्ष्मी पूजा।
इस दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. दांपत्य जीवन सुखी होता है. लक्ष्मी कृपा से जीवन में धन, वैभव की कमी नहीं रहती है.
आप चाहें तो माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा कर सकते हैं. इससे आपका धन स्थिर रहेगा.
तीसरा उपाय: जल कलश का दान।
आप एक कलश लें और उसमें साफ जल भर लें. फिर उसमें थोड़ा सा गंगाजल मिला लें. अब उसे किसी गरीब ब्राह्मण को दान कर दें. जल भरे कलश का दान करने से सभी तीर्थों के पुण्य के समान फल की प्राप्ति होती है.